
E9 News जयपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बुधवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में राजस्थान के जवान सांवरमल भामूं शहीद हो गए थे। उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से जयपुर लाया जा रहा है, जो एक बजे तक लालावास मोड़ पहुंचेगा। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आतंकियों से लोहा लेते हुए जयपुर के जवान सांवरमल भामूं शहीद हो गए। शहीद का अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। सांवरमल के शहीद होने की खबर मिलते ही उनके परिवार के साथ ही पूरे तिबरिया गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दोपहर 2 बजे फूलेरा के तिबरिया गांव में शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सांवरमल 20 जाट रेजिमेंट में हवलदार के पद पर तैनात थें। जो बुधवार को उधमपुर के तंगधार में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।
More Stories
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अजमेर जिले में किया विकास कार्य का शिलान्यास
पिता की शहादत के बावजूद बेटा करता रहा आतंकियों के सर्च आपरेशन
बिट्स के कश्मीरी रिसर्च स्कॉलर को मिली धमकी