
E9 News जयपुर: राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा को बारां का अध्यक्ष बनाने पर कांग्रेस ने जो सवाल उठाएं हैं उसका जवाब देते हुए सुमन शर्मा ने कहा कि वो कोई साइबेरियन पक्षी की तरह पार्टी से नहीं जुड़ी हैं जो सीजन के हिसाब से पार्टी में आयेंगी। उन्होंने कहा कि वे भाजपा की कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता हैं जो पार्टी के लिए हमेशा काम करने के लिए तत्पर रहती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वो उसे पूरी निष्ठा से निभायेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आयोग में अध्यक्ष पद पर राज्यपाल ने शपथ नहीं दिलाई और न ही उन्होंने भाजपा पार्टी से इस्तीफा दिया है। शर्मा ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि आयोग में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिसमें लिखा हो कि वो संगठन के साथ काम नहीं करते।
More Stories
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अजमेर जिले में किया विकास कार्य का शिलान्यास
पिता की शहादत के बावजूद बेटा करता रहा आतंकियों के सर्च आपरेशन
बिट्स के कश्मीरी रिसर्च स्कॉलर को मिली धमकी