
E9 News, सुकमाः छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार को हुए नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस दल (सीआरपीएफ) के 11 जवान शहीद हो गए। हमले में एक जवान घायल भी हुआ है। खबरों की माने तो हमला सुकमा के भेज्जा इलाके में हुआ। आईजी सुंदर राज ने बताया कि जवान रोड ओपनिंग एक्सरसाइज पर उस इलाके में गए थे। उसी दौरान नक्सलियों ने उन पर हमला बोल दिया। अभी बीते 10 मार्च को ही नक्सलियों ने सुकमा के सरपंच की हत्या कर दी थी। नक्सलियों को शक था कि सरपंच पुलिस को उनकी सूचना पहुंचाता है। सुकमा में आए दिन नक्सलियों के हमले होते रहते हैं।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत