April 9, 2025

E9 News

Search for the Truth

सुकमा में नक्सली हमला, CRPF के 11 जवान शहीद

E9 News, सुकमाः छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार को हुए नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस दल (सीआरपीएफ) के 11 जवान शहीद हो गए। हमले में एक जवान घायल भी हुआ है। खबरों की माने तो हमला सुकमा के भेज्जा इलाके में हुआ। आईजी सुंदर राज ने बताया कि जवान रोड ओपनिंग एक्सरसाइज पर उस इलाके में गए थे। उसी दौरान नक्सलियों ने उन पर हमला बोल दिया। अभी बीते 10 मार्च को ही नक्सलियों ने सुकमा के सरपंच की हत्या कर दी थी। नक्सलियों को शक था कि सरपंच पुलिस को उनकी सूचना पहुंचाता है। सुकमा में आए दिन नक्सलियों के हमले होते रहते हैं।