
e9 news, जयपुरः कोटा को एजुकेशन सिटी के तौर पर तो जाना जाता ही है लेकिन, इसके साथ ही कोटा में पढ़ने आ रहे स्टूडेंट्स द्वारा लगातार बढ़ रही सुसाइड की घटनाओं के चलते कोटा को सुसाइड सिटी के तौर पर भी जाना जाने लगा है। सुसाइड की घटनाओं को रोकने के लिए कोटा के हॉस्टल एसोसिएशन ने अब एक स्प्रिंग डिवाइस तैयार की है, जो हॉस्टल में होने वाले सुसाइड को कम करने में मददगार होगी। कोटा के हॉस्टल एसोसिएशन द्वारा लाई गई यह नई तरकीब सुसाइड को रोकने में काफी मददगार साबित हो सकती है। यह एक स्प्रिंग डिवाइस है जो होस्टल में होने वाली सुसाइड की घटनाओं पर लगाम लगाने में कारगर होगी।
More Stories
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अजमेर जिले में किया विकास कार्य का शिलान्यास
पिता की शहादत के बावजूद बेटा करता रहा आतंकियों के सर्च आपरेशन
बिट्स के कश्मीरी रिसर्च स्कॉलर को मिली धमकी