November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

सूरतः 100 साल पुराना तीन मंजिला मकान धराशायी, एक की मौत

?????????????????????????????????????????????????????????

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) : सूरत के नवसारी बाजार के लुहार गली में 100 साल पुराना एक तीन मंजिला मकान अचानक धराशायी हो गया. शुक्रवार देर रात हुई इस घटना में परिवार के चार सदस्य दब गए, जिनके चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर लोग दौड़े. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल और 108 क़ी टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. मलबे के नीचे दबे टेलर परिवार के लोगों को निकाला गया और उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक किशोरी और वृद्ध बच गए. दमकल अधिकारी के अनुसार, लुहार गली में लगभग 100 साल पुराने तीन मंजिल इमारत के धराशायी होने की जानकारी उन्हें देर रात एक बजे के लगभग मिली. जानकारी मिलते ही दमकल विभाग के जवान तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. संकरी गली स्थित इस मकान के मलबे में परिवार की तीन महिलाओं सहित चार लोगों के दबे होने की जानकारी अधिकारियों को मिली थी. दमकल के जवानों ने जैसे-तैसे चारों को मलबे से निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां 40 वर्षीय पिनल हितेश टेलर की मौत हो गई.

मकान 100 साल पुराना : दमकल अधिकारियों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया की टेलर परिवार की तीसरी पीढ़ी इस मकान में रह रही थी. यह मकान करीब 100 साल पुराना था, जिसमें घायल हुए हितेश टेलर की 70 वर्षीय माता घनगोवरी बेन तीसरी पीढ़ी की सदस्य भी हैं. इस दुर्घटना में 13 साल की दिव्यांशी भी घायल हुई, जिसका इलाज फिलहाल सूरत के जिला अस्पताल में चल रहा है.