April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

सेक्रेट हार्ट हॉस्पिटल मकसूदा ने शुरु की हार्ट के मरीजों के लिए नई सेवाएं

E9 News, जालंधर (सुमेश शर्मा) आज सेक्रेट हार्ट हॉस्पिटल ने दिल के मरीजों के लिए एक नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया ! जिसमें दिल के मरीजों के लिए बहुत सारी नई तकनीकों के साथ सुपर स्पेशलिटी की सेवाएं सेक्रेट हार्ट हॉस्पिटल में आज से शुरु हो गई ! जिसमें पेसमेकर इंप्लांटेशन और दिल के साथ जुड़ी सभी बीमारियों का इलाज इस वार्ड में नई तकनीकों के साथ किया जाएगा ! इस का उद्घाटन बिशप फ्रांको मुलाक्कल (बिशप ऑफ पंजाब) और MLA बावा हेनरी ,एक्स MLA महेंद्र सिंह के पी, गवर्नर सरदार इकबाल सिंह और प्रशासन से कई अधिकारी मौजूद रहे! इस मौके हॉस्पिटल अधिकारियों ने कहां कि अब हॉस्पिटल दिल के मरीजों को पहले से अच्छी सुविधाएं दे सकेगा जोकि लोगों को परेशानी से निजात दिलाई जायेगी