April 4, 2025

E9 News

Search for the Truth

सेठ बैटरी हाऊस में चोरी, 20 बैटरियों सहित एक लाख 15 हजार कैश गायब

E9News, जालंधर (मनु सभ्रवाल)  थाना बरादरी के अंतर्गत अाते अलासका चौंक स्थित सेठ बैटरी हाऊस में चोर सेंध लगाकर कैश अौर बैटरियां लेकर फरार होने की खबर है। दुकानदार मालिक ने बताया कि वह कल रात 10.30 बजे दुकान बंद करके गए थे। आज सुबह जब 7.30 खोली तो गल्ला खुला पड़ा था अौर उसमें से करीब एक लाख 15 हजार कैश गायब था। इतना ही नहीं चोर 20 बैटरियां भी ले गए। बताया जा रहा है कि सेठ बैटरी हाऊस में पहले भी चोरी हो चुकी है। मौके पर पहुंच पुलिस मामले की जांच कर रही है।