
E9 News नई दिल्ली: सेना में ‘सहायक’ व्यवस्था के दुरूपयोग पर स्टिंग करने को लेकर पूनम अग्रवाल के खिलाफ कठोर सरकारी गोपनीयता कानून के तहत मामला दर्ज करने को एडिटर्स गिल्ड ने आज ‘अनुचित और अन्यायपूर्ण’ करार दिया। गिल्ड ने एक बयान में कहा कि यह मुद्दे को सामने लाने वाले को ही परेशान करने के समान है और प्रेस की आजादी को सीधा खतरा है। कहा गया है कि रिपोर्ट जनहित में की गई थी और वरिष्ठों द्वारा जवानों के दुरूपयोग को उजागर करने को आधिकारिक गोपनीयता कानून का उल्लंघन समझना मुश्किल है। बयान में कहा गया है कि गिल्ड का मानना है कि क्विंट की संवाददाता के खिलाफ शासकीय गोपनीयता कानून के कठोर प्रावधानों में मामला दर्ज करना अनुचित और अन्यायपूर्ण है।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका