
E9 News, धर्मशाला (उदय) थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने धर्मशाला के योल कैंट स्थित नौवीं कोर का दौरा किया। सेना प्रमुख बनने के बाद बिपिन रावत पहली बार यहां पहुंचे। सेना के पश्चिमी कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंद्र सिंह ने सेना प्रमुख को योल कैंट के बारे में अवगत करवाया। इसके बाद सेना प्रमुख ने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की और क्षेत्र में सैन्य कार्यप्रणाली का जायजा लिया। सेना प्रमुख के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी धर्मशाला पहुंचीं
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी