
E9 News, जालंधर (करण नारंग) आज महानगर के फगवाड़ा गेट क्षेत्र में सेहत विभाग की टीम ने रेहड़ियों तथा दुकानों पर जाकर औचक निरीक्षण किया। हेल्थ विभाग के डा. वरिंदर रतन, सुनीता अबरोल, हितेश अग्रवाल, विक्रमजीत सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर गणेश, मोनिका सेखड़ी ने रेहड़ियों तथा दुकानों पर फैली गंदगी जैसे टायरों के पानी का जमावड़ा व जगह-जगह पॉलीथीन की गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ मोर्चा खोला। इसके तहत उन्होंने रेहड़ियों तथा दुकान वालों के चालान भी काटे।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही