
E9 News, नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल अपने पूरे शबाब पर है। यूपी विभनसभा चुनावों के क्रम में 23 फरवरी को चौथे चरण के मतदान होंगे। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली और अमेठी भी शामिल हैं। इस बार के चुनावों में सोनिया गांधी कहीं भी प्रचार करती नहीं दिखीं। यहां तक की अपने गढ़ रायबरेली और अमेठी में भी वो नहीं दिखीं। लेकिन यहां उनकी चिट्ठी जरूर आ गई। उन्होंने इसे अपनी निजी चिट्ठी बताते हुए लिखा है कि वे बहुत चाहते हुए भी कुछ कारणों इस बार रायबरेली नहीं आ पा रही हैं। उन्होंने रायबरेली की जनता से भावनात्मक रूप से जुड़ते हुए कहा कि आज हम जो कुछ भी हैं उसका श्रेय आप लोगों का ही है। आपका हमारा एक विशेष रिश्ता है जो मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सोनिया ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि अच्छे दिन देने के बजाय मोदी सरकार ने आप लोगों के पास जो था उसे भी छीन लिया। आपकी जमीन, आपकी नौकरी और अब आपकी खून पसीने की कमाई भी आप से छीन ली। साथ ही सोनिया गांधी ने क्षेत्र की जनता से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की है।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका