April 23, 2025

E9 News

Search for the Truth

सोलन से गायब हुए बच्ची 2 साल बाद चंडीगढ़ के शैल्टर होम से मिली

E9 News, सोलन (कीर्ति कौशल) 9 साल की उम्र में सोलन से गायब हुई बच्ची 11 साल की उम्र में चंडीगढ़ में मिली। जब वह गहर से गायब हुई तो चौथी कक्षा में पढ़ती थी और चंडीगढ़ के शैल्टर होम में छठी कक्षा कि पढ़ाई कर रही है ।  यह बच्ची  उत्तराखंड के जिला देहारादून के चकरोटा की रहने वाली 9 साल की बच्ची 17 जुलाई 2015 को सोलन से गायब हो गई थी।  सोलन पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने मामले  की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्ची की तलाश में विशेष टीम का गठन किया गया था | जिसमे काफी समय से खोजबीन जारी थी यहाँ तक की  सीसीटीवी फूटेज की सहायता  भी ली गई  उसके उपरांत भी पुलिस इस मामले के हर एंगल पर काम करती रही। आखिर अंत में पुलिस ने बच्ची को चंडीगढ़ के स्नेहाल्य शैल्टर होम से ढूंढ निकाला। पुलिस अधीक्षक के अनुसार बच्ची को मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करके आईपीसी कि धारा 164 के तहत बयान दर्ज करके उसे पिता को सौंप दिया जाएगा।