
E9 News, जालंधर (मोनू सभ्रवाल) वार्ड नं. 7 के पार्षद बाल किशन बाली का विवादों से नाता बहुत ही पुराने समय से चलता आ रहा है। अब नया मामला यह है कि बाली ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल में एक अश्लील वीडियो शेयर कर डाली है।
बता दें कि बाली लंबे समय तक कांग्रेस के साथ थे पर, इस विधानसभा चुनाव में पूर्व मंत्री अवतार हैनरी के साथ लडाई झगड़ों के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली थी। गौर हो तो बाली का बेटा भी चुनावी रण के दौरान स्नेचिंग के केस में पकड़ा गया था।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही