April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

स्कूल में बढ़ती फीस से नाराज पैरेंट्स, कपड़े उतार किया प्रदर्शन

E9 News, जालंधरः दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में बढ़ती फीस के खिलाफ पैरेंट्स आज भड़क गए। सभी पुरुषों ने अपनी शर्ट उतार दी और धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि स्कूल वार्षिक और मासिक फीस हद से ज्यादा वसूल रहा है। एक तरफ जंहा बच्चो के परिजनो ने धरना दिया, वहीं धरने पर बैठे टीचरों ने कहा कि रोज-रोज के माहौल से तंग आकर वह धरने पर बैठने को मजबूर हुई हैं। माहौल तनावपुर्ण होता देख स्कूल मैनेजमेंट ने क्षेत्रीय पुलिस को बुलाया। परिजनो का दोष है कि मेनेजमैंट बिना कारण हर साल फीस बढ़ा देती है, बच्चों को धमकी दी जाती है कि फीसें नहीं दी गई तो फेल कर दिया जाएगा। बच्चों की डायरियो में नोटिस लगा दिया जाता है। स्कूल की प्रिंसीपल रवि सूता ने कहा कि किसी बच्चे को कोई धमकी नहीं दी गई। जिन बच्चों की फीस बकाया थी सिर्फ उन्हें रिमाइड करवाया गया है। बिना बजह कुछ लोग तुल दे रहे हैं।