
E9 News, जालंधर (मनु सभ्रवाल) स्थानीय नगर निगम कार्यालय में दिल्ली से पहुंची टीम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मेयर से मीटिंग की। इस मौके पर मेयर सुनील ज्योति, निगम कमिशनर गुरप्रीत सिंह खैहरा, ज्वाइंट कमिशनर जयइंद्र सिंह और निगम के अन्य उच्चाधिकारी शामिल रहे। मेयर के मीटिंग हाल में आयोजित इस मीटिंग में शहर के सौंदर्यकरण और विकास को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही