
कांगड़ा,18 मार्च (वी के शर्मा) : स्वतन्त्रता सेनानी कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष सुशील रत्न ने आज ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न की उपस्थिति में सिहोरपाईँ पंचायत में बनने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र और धनोट पंचायत में बनने वाली ठेहड़ा से धनोट सडक़ का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक संजय रत्न ने बताया कि इस संम्पर्क मार्ग के बने से गाँव लखवाल,जुराही,बाड़ी,गोलघट्टा, मलाहड़, घुरकाल और ठेहड़ा के निवासियों को आवागमन और सिहोरपाईँ के निवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा हो जायेगी।
विधायक संजय रतन ने आज धनोट में लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि सडक़ निर्माण के लिये जमीन सडक़ में आ रही है वे इसे बनने में सहयोग करें ताकि विकास कार्यों में परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि इस सरकार के चार साल के कार्यकाल में ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में पूरे हिमाचल में रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने कहा की पिछले 20 साल में इलाका विकास में बहुत पिछड़ गया था इसे 5 साल में पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले उन्होने क्षेत्र की जनता से चार मुद्दो पर काम करने का वायदा किया था जिनमें सडक,शिक्षा,स्वास्थ्य और शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था को सुदृढ़ करना था उस पर पूरे जोर से और चरणवद्द् तरीके से काम किया जा रहा है और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आर्शीवाद से इन वायदों को अगले चुनाव से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इसमें कोई कमी आड़े नहीं आयेगी।
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी