December 4, 2024

E9 News

Search for the Truth

हनुमानगढ़ में ट्रक-जीप की भीषण टक्कर, 17 की मौत

E9 News, जयपुरः राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में शुक्रवार को यात्रियों से भरी एक जीप और ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिससे जीप में सवार 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से जीप और ट्रक में फंसे शवों को बाहर निकाला। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को रास्ते से हटाया जा सका। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जीप में सवार लगभग सभी यात्रियों की मौत हो गई।’ घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।