November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

हरियाणाः रोहतक कोर्ट परिसर में चली गोलियां, 1 की मौत 6 घ्‍ाायल

E9 News, रोहतक (ब्यूरो) हरियाणा में रोहतक कोर्ट के परिसर गेट के बाहर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग में एक की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। मंगलवार सुबह 11 बजे रोहतक के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस कैदियों को लेकर आ रही थी। उसी समय कोर्ट के बाहर बदमाशों ने विचारधीन कैदी रमेश लुहार सहित 7 लोगों पर फायरिंग कर दिया। बदमाश महिलाओं के कपड़े पहनकर आए थे. घायलों को तुरंत पीजीआई ले जाया गया, लेकिन एक शख्स की मौत हो गई।
दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में चली गोलियों ने अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वालों में 6 लोग शामिल थे, जिनमें से 1 ने महिला के कपड़े पहन रखे थे। अंधाधुंध फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जिनमें से 1 आरोपी को पुलिस ने पकड़ भी लिया है। जिन लोगों पर गोली चलाई गई वो कोर्ट में पेशी के लिए आए थे, और गाड़ी में बैठते वक्त उन पर ये गोलियां चलाई गईं। बता दें कि बता दें कि रमेश लोहार काफी समय से जेल में बंद है और मंगलवार को पेशी के लिए कोर्ट में लाया गया था। रमेश लोहर रोहतक के गांव बोहर का रहने वाला है। गांव के नरेश काला के साथ उसकी पुरानी दुश्मनी है, वहीं हरियाणा और दिल्ली के विभिन्न पुलिस थानों में रमेश के खिलाफ 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। 21 मई 2013 को रोहतक में पुराना शुगर मिल के पास स्थित रमेश लोहार के प्राॅपर्टी डीलर कार्यालय में उसके गैंग के सदस्य नरेश उर्फ काला बोहरिया पर हमला करने का प्लान बना रहे थे। हरियाणा और दिल्ली पुलिस की टीम ने रमेश लोहार के दफ्तर पर दबिश डाली तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस के एक जवान के पैर में गोली लग गई थी। पुलिस ने रमेश लोहार गैंग के 12 लोगों के खिलाफ शिवाजी कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया था।