November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

हरीश रावत ने कहा- कुछ पागलों के कहने से नहीं तय होगा राज्य और देश का भविष्य

E9 News देहरादून: वन्दे मातरम् को लेकर चर्चा में आये राज्य सरकार के मंत्री धन सिंह रावत को लेकर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है। हरीश रावत ने कहा कि कुछ पागलों के कहने से देश नहीं चलेगा। रावत ने कहा की कुछ चंद लोग राज्य और देश का भविष्य तय नहीं करेंगे क्योंकि राष्ट्रीय गान और गीत से कभी किसी को परजेह हुआ ही नहीं है। हरीश रावत ने कहा कि वन्दे मातरम् से किसी को भी परहेज नहीं है और न ही कोई इसका विरोध करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो शुरु से ही वन्दे मातरम् और जन गण को महत्व दिया है। हमने अपनी पार्टी के अन्दर भी दोनों को सरमाथे पर रखा है। हरीश रावत ने कहा कि जो बात सब जानते है और सब इस बात को फ्लो भी करते हैं उसके बाद भी इस तरह की बाते करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्रियों ने अगर रोजगार शिक्षा विकास और रोजी रोटी का लोगों को विकल्प दे दिया हो तो उसके बाद इस मुद्दे पर आना चाहिए। आपको बता दे कि बुधवार को रुड़की में राज्य सरकार के मंत्री धनसिंह रावत ने एक कार्यक्रम में ये कहा था कि जिसको उत्तराखंड में रहना है उसे वन्दे मातरम् कहना ही होगा।