
E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो): भारतीय रेलवे यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए एक मेगा ऐप लॉन्च करने वाला है। यह पूर्ण पूछताछ व्यवस्था होगी जहां से एक साथ ट्रेनों के आगमन, प्रस्थान, देरी, रद्द, प्लेटफॉर्म नंबर, चलने की जानकारी और सीट की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं ,इसके अलावा इससे टैक्सी, लाने ले जाने की सुविधा, रिटायरिंग रूम, होटल, टूर पैकेज, ई-कैटरिंग और यात्रा से जुड़ी अन्य जरूरतों को भी पूरा किया जा सकता है.।रेलवे जून महीने में इस ऐप को शुरू कर सकता है। रेलवे बोर्ड के सदस्य मोहम्मद जमशेद ने कहा ट्रेनों के लेट होने से जुड़ी सटीक जानकारियां देने में समस्याएं हैं. लेकिन नए एप्लीकेशन के आने के बाद यह समस्याएं दूर हो जाएंगी ,हमें इसे एक उचित नाम देना है लेकिन उस पर निर्णय नहीं हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि एप्लीकेशन का नाम “हिंदरेल” रखा जा सकता है। इस एप के जरिए प्रत्येक वर्ष 100 करोड़ रुपए की आमदनी हो सकती है।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका