
E9 News नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि राजसत्ता योगियों के लिए है भोगियों के लिए नहीं, सत्ता हमारे लिए मौज मस्ती का अड्डा नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में जाति और चेहरा देखकर भेदभाव नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने डीडी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि रोमियो स्क्वॉड किसी जाति धर्म के लोगों के विरोध में नहीं हैं, बल्कि इसका उद्देश्य प्रदेश में बेटियों को सुरक्षित महसूस कराना है। अपने पहले इंटरव्यू में मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘मोदी सरकार जो केंद्र में कदम उठा रही है वही मुझे राज्य में करना है। हिंदू राष्ट्र की अवधारणा गलत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने हिंदुत्व को वे ऑफ लाइफ बताया है। ये कोई उपासना पद्धति नहीं है। अगर लोगों की जीवन पद्धति को सुधारने के लिए ये रास्ता उचित है तो हमें इसे अपनाने में कोई संकोच नहीं होना चाहिए।’
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका