
????????????????????????????????????
E9 News शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है। किन्नौर जिले में लैंड स्लाइड की वजह सड़कों की हालत खराब हो गई है। जिसकी वजह से वहां 100 से ज्यादा पर्यटक फंसे हुए हैं। किन्नौर के अलावा हिमाचल के कई पहाड़ी इलाकों में लैंड स्लाइड हुआ है। किन्नौर के ऊपरी इलाकों चित्कुल और सांगला में में बर्फबारी का लुत्फ उठाने गए पर्यटक लैंड स्लाइड की वजह से वहां फंसे हुए हैं। शिमला में बारिश की वजह से पर्यटक होटलों में ही ठहरे हुए हैं।
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी