
E9 News, चंडीगढ़: हरियाणा में खट्टर सरकार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की घेराबंदी में जुट गई है। हुड्डा के खिलाफ पंचकूला में नेशनल हैराल्ड अखबार को गलत तरीके से प्लाट आवंटन को लेकर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह प्रतिशोध की सरकार है जो अपनी नाकामियों से ध्यान हटाने के लिए उनके खिलाफ साजिश रच रही है। भाजपा के सत्ता में आने के बाद हुड्डा के खिलाफ पिछले ढाई साल में यह पांचवां मामला है। जाहिर है इसका असर हरियाणा में आगे आने वाले चुनाव पर होगा। मौजूदा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर और कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी के तमाम प्रयासों के बावजूद पार्टी के ज्यादातर नेता हुड्डा के साथ हैं। एक तरफ हुड्डा समर्थक कांग्रेस के भीतर तंवर और चौधरी को उनके पदों से हटाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्हें खट्टर सरकार के खिलाफ भी लड़ाई लड़नी पड़ रही है। हुड्डा हाल में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिले जिसे तंवर और चौधरी खेमे के खिलाफ मोर्चेबंदी के तौर पर देखा जा रहा है.एफआईआर दर्ज करने से पहले नेशनल हैराल्ड अखबार को प्लाट देने के मामले की विजिलेंस ब्यूरो से जांच कराई गई थी जिसके बाद यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया। सीबीआई की एफआईआर में हुड्डा के अलावा तीन अन्य अधिकारियों के नाम भी शमिल किए गए हैं। आरोप है कि नेशनल हैराल्ड का जब्त किया गया प्लाट फिर अलॉट करने से राज्य सरकार को 62 लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है।
More Stories
400 करोड़ की ठगी मामले में केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस
नक्सली हमले में मारे गए हरियाणा के जवानों को दी जाएगी अंतिम विदाई, आज होगा अंतिम संस्कार
सीएम अमरिंदर सिंह ने आतंकवाद रोधी दस्ते के गठन को मंजूरी दे दी है