April 18, 2025

E9 News

Search for the Truth

हेट क्राइम का शिकार हुए विक्रम, परिवार ने सुषमा से मांगी मदद

E9 News, चंडीगढ़: गुरुवार को वॉशिंगटन में हुए हमले में 26 साल के भारतीय विक्रम जरयाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले विक्रम के परिजन इस घटना से सदमे में है। 25 दिन पहले ही अमेरीका गए विक्रम के घर वाले खुद को सम्भाल नहीं पा रहे है। बेटे विक्रम की फोटो को देखकर परिजनों के आंसू थम नहीं रहे। बता दें कि विक्रम अमेरिका में बतौर क्लर्क एक गैस स्टेशन पर काम करता था। घटना के दिन भी वो रोज की तरह काम पर ही था कि दो नकाबपोशों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक, नकाबपोशों ने पहले उससे पैसों की मांगे थे। विक्रम ने जैसे ही नकाबपोशों को पैसे दिए, उनमें से एक ने विक्रम पर गोलियों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल विक्रम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। विक्रम की मौत पर शोक जताते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पीड़ित परिवार की मदद कर रहा है।