November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

 डीएवी यूनिवर्सिटी के चार छात्रों को 3 लाख का पैकेज

E9 News, जालंधर ( करण नारंग) डीएवी विश्वविद्यालय के कई छात्रों की विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट हुई है। जिसमें एमबीए के चार छात्रों की एयरटेल में प्लेसमेंट हुई है। एयरटेल कंपनी ने छात्रों को 3 लाख का पैकेज दिया है। जिनमें जतिन, आशीष ठाकुर, मनवीर, देवयानी जुल्का है। इस उपलब्धि पर डीएवी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ ए के पाल ने छात्रों को बधाई दी। इस अवसर पर डीएवी यूनिवर्सिटी के टीपीओ अभिनव तिवारी भी मौजूद रहे।
एनएसएस यूनिट डीएवी यूनिवर्सिटी द्वारा दो दिवसीय किचन गार्डन वर्कशाप का आयोजन किया गया जिसमें 60 विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए गर्मी में सब्जियों के उत्पादन के बारे में समझा। कार्यक्रम का आयोजन खेतीबाडी विभाग की डॉ पूजा रतन की अगुवाई में किया गया। जिसमें उन्होंने किचन गार्डन की आवश्कता पर बल दिया तथा भारत में इसकी बढ़ती लोकप्रियता का जिक्र करते हुए आज इसके महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया। डॉ पूजा रतन के अनुसार यह एक बढ़िया हाबी भी है जिसके द्वारा हम रसायतमुक्त सब्जियां प्राप्त कर सकते हैं। एनएसएस की कार्डीनेटर स्मृति खोसला ने इस तरह की वर्कशाप की गुणवत्ता के बारे में बताया।