
E9 News, जालंधर (करण नारंग) वोट लेने के लिए अौर सरकार बनाने के लिए नेता लोग कई प्रकार के झूठे वादे करते हैं अौर अकसर बेरोजगार अौर भ्रष्टाचार से परेशान युवा वर्ग इन झूठे वादों में फंस जाता है लेकिन एक दिन इन्कलाब जरूर लाता है। इसी इन्कलाब पर अधारित है पंजाबी फिल्म मिशन 2017 हल्ला हो। एस.एस. बतरा प्रोडक्शन अौर न्यू आई.एम.सी. बैनर तले बनी इस फिल्म में मुख्य कलाकार मनप्रीत कौर, विकटर जौहन, गुरमीत साजन, मलकीत रौणी, शैरी उप्पल, वरिंदर टिवाणा, अमृतपाल बिल्ला अौर सदाबहार सतीश कौल हैं। निर्माता सतनाम सिंह बतरा, अंगरेज मनन अौर मनजीत सिंह की फिल्म मिशन 2017 हल्ला हो को मनजीत टोनी अौर सरबजीत सिधू ने डायरेक्ट किया है। मिशन 2017 हल्ला हो 10 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही