
E9 News, मुंबईः मिस्र की एमान अहमद अब दुनिया की सबसे अधिक वजन वाली महिला नहीं कहलाएगी। 13 फरवरी को यहां के सैफी अस्पताल में इलाज के लिए आने के बाद से उसका वजन 100 किलो घट गया और करीब 380 किलो हो गया है। यही नहीं 25 वर्षों में वह पहली बार खुद से बैठ पाने में समर्थ हो पाई है। मिस्र के अलेक्जेंड्रिया निवासी एमान भारी शरीर की वजह से 25 वर्षों से बिस्तर पर पड़ी थी। वह रोजाना के काम के लिए बहन और मां पर पूरी तरह निर्भर थी। उसका इलाज करने वाले डॉक्टर मुफ्फज्जल लाकड़वाला ने कहा कि हमने सोचा था कि अभी उसका वजन करीब 50 किलो कम हुआ होगा। लेकिन करीब 100 किलो कम पाए पाने पर हम चकित हैं। जैसा कि पहले बताया गया था कि उसके शरीर में करीब 100 किलो पानी है। इसलिए उसे लिक्विड डाइट पर रखने और नियमित फिजियोथेरेपी से वजन में कमी आई है। एमान की सर्जरी के बारे में डॉ. मुफ्फज्जल ने कहा कि यह जल्द की जाएगी। दवा के जरिये जितना संभव हो सके हमने वजन कम करने का प्रयास किया है। लेकिन दवा से ज्यादा वजन कम नहीं किया जा सकता है। अब सर्जरी से ही वजन कम करने में सफलता मिलेगी। पहले उसकी स्लीव बैरियाट्रिक सर्जरी होगी। उसके बाद उसे अलेक्जेंड्रिया वापस भेज दिया जाएगा और निगरानी में रखा जाएगा।
More Stories
मुंबई-गोवा रूट पर दौड़ेगी नई प्रीमियर ट्रेन, ब्रैंडिंग मशीन तथा LCD स्क्रीन की होगी सुविधा
डॉ. लकड़ावाला की चेतावनी, इमान को UAE ले जाने गलत
मुंबई में मांसाहारी खरीदारों को फ्लैट नहीं बेच रहे बिल्डर: राज ठाकरे