
E9 News, जालंधर (मनू सभ्रवाल) माॅडल हाउस के पिशोरियां मोहल्ला में रहते 11वीं कक्षा के छात्र ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। अात्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मृतक की पहचान 17 साल के सतीश कुमार के रूप में हुई है। सतीश के पिता एक फैक्टरी में नौकरी करते हैं अौर मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। उसके माता-पिता कुछ दिन पहले बिहार गए हैं अौर वह अपने मामा के पास रहता था। वह माॅडल हाउस के एसडी मैमोरियल माॅडल हाई स्कूल में पढ़ता था। अाज सुबह उसने फंदा लगाकर अात्महत्या कर ली।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही