
E9 News जालंधर, .रमेश गाबा. जालंधर के नीलकंठ महादेव मंदिर खाम्बडा अडडा मलको गेट के समीप के 12 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बैसाखी पर शिव.पार्वती विवाह का आयोजन किया गया था.उसमें शिवशंकर.पार्वती विवाह का गुणगान किया गया. इस अवसर पर रमेश जंगम, राकेश जंगम और सोमनाथ जंगम व उनके साथियों द्वारा शिवशंकर.पार्वती विवाह का गुणगान किया गया. इस अवसर पर शहर के गणमन्य कारोबारी ज्वैलर्स रणवीर शर्मा, अश्विनी चडडा, अक्षय चडडा, अशीष चडडा आदि उपस्थित थे.
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही