
E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो): पिछले 3-4 दिनों से उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में आयकर विभाग के अफसर, कई विभागों के वर्तमान और पूर्व अधिकारियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहे हैं। इसी सिलसिले में मायावती सरकार में 2007 से 2012 के बीच नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के ओएडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) रहे वाईपी त्यागी के 4 ठिकानों पर गुरुवार को आयकर विभाग ने छापा मारा। पूर्व ओएसडी यशपाल त्यागी के नाम 22 कंपनियों की जानकारी मिली है। उनके बैंक खातों में 150 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेनदेन पाया गया है। यशपाल त्यागी के घर सेक्टर-50 स्थित, सेक्टर-15ए व सेक्टर-127 के कॉरपोरेट कार्यालयों पर बृहस्पतिवार को छापा मारा था। शुक्रवार को भी यह कार्रवाई जारी रही। जांच में आयकर विभाग की टीम को त्यागी के नाम गाजियाबाद में बेनामी पेट्रोल पंप है। उनकी 22 कंपनियों में उनके बेटे, बेटी, पत्नी व सगे-संबंधियों के भी शेयर हैं। ये अलग-अलग कंपनियों के निदेशक भी हैं। उनकी विदेश में भी बेनामी संपत्ति हो सकती है। आयकर विभाग ने नोएडा के सेक्टर 50 स्थित चार ठिकानों पर छापेमारी की है जो फिलहाल जारी है।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका