
E9 News, नई दिल्ली: सरकारी बैंक का अगर कोई जरूरी काम है तो आज ही निपटा लें। तीन दिनों की छुट्टी के बाद आज खुले बैंक मंगलवार से हड़ताल के कारण दोबारा बंद होने की संभावना है। 28 फरवरी को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू)के बैनर तले राष्ट्रीय स्तर पर बैंक कर्मियों की हड़ताल बुलायी गई है। एसबीआई, पीएनबी और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित ज्यादातर सरकारी बैंकों ने प्रस्तावित हड़ताल के बारे में अपने ग्राहकों को सूचित किया है। बैंको ने कहा है कि हड़ताल हुई तो उनकी शाखाओं और कार्यालयों में कामकाज प्रभावित होगा। हालांकि निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक तथा कोटक महिंद्रा बैंक में कामकाज सामान्य रहने की संभावना है। सिर्फ चेक से संबंधित कार्य नहीं हो पाएंगे।
आल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सी.एच. वेंकटाचलम ने एक बयान में कहा, ‘यूएफबीयू में बैंकिंग क्षेत्र के शामिल नौ संघों एआईबीईए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए, बीईएफआई, आईएनबीईएफ, आईएनबीओसी, एनओबीडब्ल्यू और एनओबीओ से संबद्ध सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी, सभी पुरानी पीढ़ी के निजी बैंकों, विदेशी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सहकारी बैंकों के कर्मचारी व अधिकारी 28 फरवरी को एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे।’ मुख्य श्रम आयुक्त के साथ 21 फरवरी को हुई बैठक का कोई नतीजा नहीं निकल पाया, क्योंकि बैंक प्रबंधन संस्था, इंडियन बैंक एसोसिएशन श्रमिक संघों की मांगों पर सहमत नहीं हुई।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत