
E9 News, जालंधर (सुमेश शर्मा) 28 मार्च से चैत्र नवरात्र का शुभारंभ होने जा रहा है, जिसके लिए मंदिरों ने विशेष आयोजनों की तैयारी कर रखी है। इसी तैयारी में गौरी शंकर मंदिर कालिया क्लोनी माता दुर्गा का मंदिर विशेष रूप से सजाया गया। नवरात्रों के उपलक्ष्य में 28 मार्च से श्री दुर्गा स्तुति पाठ सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक प्रतिदिन होगा और शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक प्रतिदिन श्री दुर्गा माता रानी की आवरण पूजा होगी। नवरात्रों के चलते मंदिर पर आंगन में होने वाली भीड़ के लिए मंदिर कमेटी सुरक्षा और आने वाले भक्तों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए प्रभावी योजना बना रही है।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही