
E9 News, नवांशहरः नवांशहर के विजीलैंस ब्यूरो विभाग ने माल हलका जाडला के एक पटवारी को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। विजीलैंस विभाग के डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि सीनियर पुलिस कप्तान जालंधर रेंज गुरमीत सिंह की निगरानी में जांच कर रहे इंस्पैक्टर दलवीर सिंह की पुलिस पार्टी ने कार्रवाई करते हुए पटवारी विनोद कुमार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता गुरदीप सिंह ने विजीलैंस विभाग को बताया कि वह 2 भाई तथा 1 बहन हैं। एक अविवाहित भाई की 22 मार्च 2016 को मौत हो गई थी। उसके हिस्से की जमीन अपने तथा बहन कुलदीप कौर के नाम पर करवाने के लिए विरासत के इंतकाल का आवेदन दिया था, जिसके बदले में संबंधित पटवारी 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था परन्तु सौदा 8 हजार रुपए में तय हुआ था। डीएसपी ने बताया कि आज उक्त शिकायतकत्र्ता ने जब उक्त पटवारी को 8 हजार रुपए दिए तो विभाग की टीम ने पटवारी विनोद कुमार को सरकारी गवाह अशविन्दर कुमार कृषि विकास अधिकारी मुकंदपुर तथा इंजीनियर अरुण शेखर सहायक कार्यकारी इंजीनियर पावरकॉम सब डिवीजन देहाती की उपस्थिति में रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही