November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

संविधान के खिलाफ है धर्म के आधार पर आरक्षण : नायडू

E9 News भोपाल: केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने तेलंगाना में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का पुरजोर विरोध किया है. नायडू ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण देना संविधान के खिलाफ है और तेलंगाना सरकार ने असंवैधानिक काम किया है. भाजपा तेलंगाना सरकार के इस फैसले के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी धर्म के आधार पर आरक्षण को गलत ठहराया है. गौरतलब है कि तेलंगाना सरकार ने रविवार को विशेष सत्र बुलाकर पिछड़े मुस्लिमों को 12 प्रतिशत अतिरिक्त आरक्षण देने का विधेयक पास किया है.

अब घर-घर से बीजेपी कार्यकर्ता निकलेंगे : नायडूू ने कहा कि उड़ीसा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में फैसला हुआ है कि घर-घर में मोदी तो पहुंच गए हैं, अब घर-घर से बीजेपी कार्यकर्ता निकाले जाएंगे. यह काम मुश्किल नहीं है.

राजा सिंह के खिलाफ राज्य इकाई करेगी कार्रवाई : नायडू ने हैदराबाद के बीजेपी विधायक राजा सिंह द्वारा भोपाल में दिए गए विवादित बयान पर कहा कि यह उनका व्यक्तिगत बयान था. पार्टी इससे सहमत नहीं है. उनके खिलाफ राज्य की इकाई फैसला करेगी.