November 23, 2024

E9 News

Search for the Truth

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने किया 12वीं बोर्ड का परिणाम घोषित

E9 News, धर्मशाला (उदय पठानिया) हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में करीब 5 लाख 98 हजार 348 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। अब इन विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। विद्यार्थी अपना रिजल्ट hpbose.org पर देख सकते हैं। बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि कुल परीक्षा परिणाम 72.89 प्रतिशत रहा। बोर्ड ने इस बार 27 दिनों में 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर परीक्षा के टॉपर्स की भी लिस्ट जारी कर दी है। जो परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाना चाहते हैं वह परीक्षार्थी प्रति उत्तर पुस्तिका पुनर्मूल्यांकन शुल्क 400 रुपए तथा पुनर्निरीक्षण शुल्क 300 रुपए प्रति उत्तरपुस्तिका की दर से 9 मई 2017 तक प्रवेश पत्र एवं फीस संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल के माध्यम से ऑनलाइन बोर्ड मुख्य कार्यालय को प्रेषित करें।