November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

कुपवाड़ा में शहीद की मां बोली सरकार बम लाकर दे मैं दुश्मनों पर बम गिराऊंगी

E9 News, श्रीनगर (साजिद मनुवार्डी) कुपवाड़ा में शहीद हुआ कानपुर का बेटा, मां बोली- सरकार कुछ नहीं कर सकती तो मुझे बम लाकर दे मां बोली मैं दुश्मनों पर बम गिराऊंगी। अब मैं अपने बेटे के बिना कैसे रहूंगी। उससे तो रोज बात होती थी। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आर्मी कैम्प पर हुए आतंकी हमले में कानपुर का जवान लोहा लेते हुए शहीद हो गया।मुठभेड़ के दौरान जवान के शहीद होने की खबर कानपुर में परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया फिलहाल घर पर रिश्तेदारों का तांता लग गया है और सभी दुख की इस घड़ी में परिजनों को ढांढस बंधा रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटी के सबसे संवेदनशील कुपवाड़ा सेक्टर में आर्मी के बेस कैम्प पर गुरूवार को आतंकियों ने हमला बोल दिया। जवानों ने भी जवाबी कायर्वाही की। मुठभेड़ में कानपुर जनपद के चकेरी थाना क्षेत्र जाजमऊ डिफेंस कालोनी में रहने वाले जवान आयुष यादव शहीद हो गए। रोते हुए मां सरला ने कहा, ‘मोदीजी को ठोस कदम उठाने चाहिए। अगर सरकार कुछ नहीं कर सकती तो मुझे बम लाकर दे। मैं दुश्मनों पर बम गिराऊंगी। अब मैं अपने बेटे के बिना कैसे रहूंगी। उससे तो रोज बात होती थी।’ शहीद आयुष यादव अपने पीछे अपनी एक बहन एवं माता पिता को छोड़ गए हैं आयुष यादव के पिता अरुण कांत सिंह यादव चित्रकूट में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर हैं व आयुष यादव की मां सरला यादव ग्रहणी है पड़ोसियों ने बताया कि अभी कुछ माह पूर्व फरवरी में आयुष यादव की बहन रूपल का विवाह हुआ था जिस में शामिल होने के लिए आयुष भी आया था और लगभग 10 दिन तक रहा था पड़ोसियों ने बताया आयुष बहुत मिलनसार वह खुश मिजाज नौजवान था। जब भी छुट्टियों के घर आता था तो सभी के साथ घुल-मिल कर रहता था और अपने से छोटे छोटे बच्चों को आर्मी में जाने के लिए प्रेरित करता था। आयुष के पिता अरुण कांत सिंह यादव को अपने बेटे पर बहुत नाज है उन्होंने बताया उनके परिवार में उनके बड़े भाई और छोटे भाई भी देश की सेवा करते रहे हैं और उन्हीं से प्रेरणा को लेकर आयुष आर्मी में गया था।जैसे ही इसकी जानकारी आसपास के अन्य लोगों में रिश्तेदारों को लगी तो शहीद के आवास पर रिश्तेदारों से लेकर स्थानीय आर्मी अफसर परिजनों से मिलने पहुंचे और उन्हें दुखी परिवार को सांत्वना दी।