
E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को राजधानी के एमसीडी चुनाव में मिली करारी हार के बाद अपने विधायकों के साथ एक मीटिंग की। इसमें केजरीवाल ने उनसे पार्टी के खिलाफ कोई आरोप ना लगाने की कसम खाने को कहा।केजरीवाल ने अपने विधायकों से कहा, ‘भगवान की कसम खाइए कि आप इस पार्टी को नहीं छोड़ेंगे। ईश्वर की कसम खाइए कि आप इस आंदोलन को छोड़कर नहीं जाएंगे। अगर आप पार्टी को धोखा देते हैं तो इसका मतलब आप भगवान को धोखा दे रहे हैं।’ बता दें कि निगम चुनाव में बुरी तरह से हार के बाद कई विधायकों ने अपने इस्तीफे की पेशकश की थी। केजरीवाल ने अपने विधायकों से कहा कि आप इस हार के जिम्मेदार नहीं हैं। आम आदमी पार्टी अन्य पार्टियों की तरह टिकटें नहीं बेचती हैं। अगर आप ईमानदार रहना चाहते हैं तो आप इसे कर सकते हैं। दिल्ली एमसीडी को भ्रष्टाचार का अड्डा बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्हें लालच ना दें।
बता दें कि कल आप विधायक अलका लांबा ने पार्टी के तीनों वार्डों में शर्मनाक प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा देने की पेशकश की थी। इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह भी पंजाब चुनाव के बाद अपने इस्तीफे की पेशपश कर चुके हैं। संजय सिंह ने बताया कि वह और पंजाब यूनिट के डिप्टी इंचार्ज दुर्गेश आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि दिलीप पांडे भी इस तरह का कदम उठा चुके हैं।
दिल्ली नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला। दूसरे नंबर पर रही आम आदमी पार्टी को 48 सीटें मिली हैं। पार्टी ने विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर ईवीएम में गड़बड़ी को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है। वहीं चुनावों में आप के प्रदर्शन पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्हें बीजेपी की जीत पर यकीन नहीं क्योंकि कूड़ा फैलाने वाली पार्टी जीत नहीं सकती। उन्होंने ट्वीट किया, ”बीजेपी ने 2009 का चुनाव हारने के बाद 5 साल ईवीएम पर रिसर्च कर महारत हासिल की और आज उसी रिसर्च और महारत के दम पर चुनाव जीत रही है।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका