
E9 News, बाराबंकी (ब्यूरो) पीएम मोदी देश में कानून व्यवस्था लागू करने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं. सीएम योगी अपने अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक को नम्रता और विनम्रता का पाठ पढ़ा रहे हैं लेकिन इन सब के बाद भी नेता अपनी दबंगई से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला बाराबंकी एसएसपी सहित अधिकारियों को धमकी देने का है। यह धमकी भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत ने दी। दरअसल भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत की जुबान प्रेस वार्ता में ऐसी फिसली की उन्होंने अधिकारियों की खाल उतरवाने की बात कह डाली। भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत ने बाराबंकी जिले के एएसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह को खरी खोटी सुनाते हुए उन्हें भ्रष्टाचारी तक कह डाला। उन्होंने यहां तक कहा कि भाजपा की सरकार हैं जिसमे मलाई काटने वाले अधिकारियों की खाल तक खींच ली जाएगी. इस सरकार में यह अधिकारी बौखला गए हैं क्योंकि इनकी दुकाने बंद हो चुकी हैं।
प्रियंका सिंह रावत एक प्रकरण में जिले के एएसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के पीड़ितों के पक्ष में कार्यवाही न करने पर सांसद महोदया उनसे नाराज़ थी। इसी नाराजगी के चलते उन्होंने एसएसपी जैसे सभी अधिकारियों को यह धमकी भी डाली कि यह भाजपा की सरकार है, काम न करने वाले अधिकारियों की खाल खींच ली जाएगी। वहीँ अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय का कहना है कि हमने पूरे सम्मान और मर्यादा के साथ बात की। प्रकरण के बारे में जानकारी दे रहा था। सांसद को लगा कि मैं थोड़ा तेज बोल रहा हूं. उन्होंने कहा कि ऊंची आवाज में बात न करिए वर्ना वहीं आकर मैं देख लूंगी। आरोप के बारे में उन्होंने कहा कि सांसद चाहें तो मेरी पूरी जांच करा सकती हैं। पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने कहा कि वीडियो मंगा लिया गया है। परीक्षण किया जा रहा है। सांसद ने जो कुछ कहा है, वह आपत्तिजनक है तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला