December 3, 2024

E9 News

Search for the Truth

छलाल की युवती ने दर्ज करवाया केस, आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

E9 News, कुल्लू : जिला कुल्लू के मणिकर्ण के छलाल में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुराचार की इस घटना से देवभूमि कुल्लू एक बार फिर शर्मसार हुई है। युवती के साथ दुराचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, न्यायालय ने भी आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण के छलाल निवासी एक युवक पर एक युवती के साथ जबरदस्ती बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार एक 18 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि छलाल गांव  का एक युवक उसे क्वार्टर में ले गया था और वहां उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इस दौरान युवक ने युवती के अश्लील फोटोग्राफ  भी खींचे और यह कार्य यहीं नहीं रुका, उसके बाद युवक ने युवती को ब्लैकमेल करने का काम शुरू कर दिया। युवती ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि युवक उसके अश्लील फोटो उसके रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजने की धमकी देता रहा और इसी की आड़ में युवक युवती को काफी समय तक अपने इशारों में नचाता रहा। एसपी कुल्लू पदम चंद ने बताया कि युवती के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है। शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश  किया गया । अदालत ने उसे तीन दिन  के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। बहरहाल,बलात्कार की घटना ने एक बार फिर से देवभूमि को शर्मसार कर दिया है।