November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

गैस सिलैंडर से चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार

E9 News, चंडीगढ़ (ब्यूरो) : श्री मुक्तसर साहिब-भटिंडा रोड मुख्य मार्ग पर स्थित इम्पीरियल पब्लिक स्कूल के निकट सड़क पर जाती एक कार जोकि गैस सिलैंडरसे चलती थी, को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकरालरूप धारण कर लिया जिसके चलते कार जल कर खाक हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सूरवाला निवासी जसमेल सिंह अपनी पत्नी रमनदीप कौर व डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ अपनी जैन कार नंबर-(डी.एल 8 सीएच 0217) पर अपने गांव सूरेवाला से श्री मुक्तसर साहिब में एक शादी समागम में भाग लेने हेतु आ रहा था, जैसे ही वह मुख्य मार्ग पर इम्पीरियल पब्लिक स्कूल नजदीक पहुंचे तो कार को अचानक आग लग गई. कार को आग लगते ही जसमेल सिंह व उसकी पत्नी अपनी बच्ची सहित कार में से बाहर सुरक्षित निकल आए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों शमशेर सिंह, फायरमैन गुरप्रीत सिंह तथा रुपिन्दर सिंह ने जहां बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया वहीं अपनी जान की परवाह न करते हुए बहुत मुश्किल से कार में से गैस सिलैंडर को बाहर निकाला. यदि फायर कर्मचारियों द्वारा कार में से गैस सिलैंडर बाहर न निकाला जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.