
E9 News, मुंबई: एक क्रिकेटर ने कथित तौर पर आज सुबह व्यस्त समय के दौरान अंधेरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर अपनी कार चढ़ा दी जिससे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के अधिकारी ने बताया कि रणजी क्रिकेट खिलाड़ी हरप्रीत सिंह ने सुबह लगभग सात बजकर 20 मिनट पर सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक के प्लेटफार्म नंबर एक पर अपनी कार चढ़ा दी। आरपीएफ अधिकारियों ने तुरंत कार को जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि हरप्रीत को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जाएगी। इस घटना से अंधेरी रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई क्योंकि लोग अपने कार्यालय जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आ रहे थे। हरप्रीत के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत