April 19, 2025

E9 News

Search for the Truth

‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ को सेंसर बोर्ड से नहीं मिली हरी झंडी

E9 News, नई दिल्लीः बॉलीवुड की एक पर फिल्म पर भारतीय सेंसर बोर्ड ने अपनी टेढ़ी नजर की है। जी हां, अबकी बार सेंसर बोर्ड के बारे में हमे पता चला है की छोटे शहर की चार महिलाओं की यौन इच्छाओं पर बनी नारीवादी फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ को भारतीय सेसर बोर्ड ने कड़ा रुख अपनाते हुए अपनी और से हरी झंडी देने से साफ इनकार कर दिया है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के प्रोड्यूसर प्रकाश झा और निर्देशक अलंकृता से कहा है कि वो फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दे सकते, क्योंकि इसकी कहानी नारीवादी, जिंदगी से बढ़कर उनकी फैंटासी के बारे में है। इसमें लगातार सेक्सुअल सीन, गाली-गलौज वाले शब्द, ऑडियो पोर्नोग्राफी और समाज के एक वर्ग से जुड़े कुछ संवेदनशील स्पर्श शामिल हैं। इसलिए फिल्म को 1(a), 2(vii), 2(ix), 2(x), 2(xi), 2(xii) and 3(i) गाइडलाइन के तहत नकारा जाता है। लिपस्टिक अंडर माई बुर्का में कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह, आहाना कुमरा और प्लाबिता बोरठाकुर मुख्य भूमिकाओं में हैं। गौरतलब है की इससे पहले भी भारतीय सेंसर बोर्ड ने संवेदनशील मुद्दों व बोल्ड सिन पर अपनी और से पाबंदी लगाई है।