April 19, 2025

E9 News

Search for the Truth

US में मोहम्मद अली के बेटे को लिया हिरासत में, पूछा- क्या मुस्लिम हो?

E9 News, फ्लोरिडाः मशहूर बॉक्सर मोहम्मद अली के बेटे मोहम्मद अली जूनियर को दो घंटे तक फ्लोरिडा एयरपोर्ट पर रोके रखा गया। आव्रजन के अधिकारियों ने उसने पूछताछ की और यह भी पूछा कि क्या तुम मुसलमान हो। मोहम्मद अली जूनियर अपने मां के साथ जमैका गए थे और वहां से लौटते वक्त यह घटनाक्रम हुआ। अब वे अमेरिकी सरकार पर केस करने पर विचार कर रहे हैं।
घटनाक्रम 7 फरवरी का है। उस समय मोहम्मद अली की पहली पत्नी खालिहा भी साथ थीं। खालिहा को छोड़ दिया गया कि बेटे को एक छोटे से कमरे में बंद कर दो घंटे तक पूछताछ की गई। बार-बार यही पूछा गया कि क्या तुम मुसलमान हो। मोहम्मद अली जूनियर के प्रवक्ता क्रिस मांसिनी ने बताया, अधिकारियों ने यह भी पूछा कि यह नाम उन्हें किसने दिया। मालूम हो, राष्ट्रपति बनने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप प्रवासियों पर सख्त हैं। उन्होंने सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक रखी है।