April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

तीस फुट हवा में उड़कर नीचे गिरी कार

E9 News, कांगड़ा (वीके शर्मा) जिला कांगड़ा के थाना फतेहपुर के तहत पड़ते राज्य मार्ग 27 के बटाहडी मौड़ पर एक कार पीएच 35 डब्लयू 4333 करीब तीस फुट नीचे जा गिरी। जिससे गाडी मे सवार तीन लोग घायल हो गए है पुलिस थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार  सोमवार को कार पीएच 35 डब्लयू 4333 तलवाडा़ से जसूर की तरफ जा रही थी कि वटाहडी मौड़ पर हवा मे उड़ती हुई तीस फुट नीचे जा गिरी। दुर्घटना का कारण अचानक ड्राइवर का संतुलन बिगडऩा वताया जा रहा है। वही थाना फतेहपुर के प्रभारी मनोहर चौधरी ने वताया की मामला दर्ज कर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।