
E9 News, कांगड़ा (वीके शर्मा) जिला कांगड़ा के थाना फतेहपुर के तहत पड़ते राज्य मार्ग 27 के बटाहडी मौड़ पर एक कार पीएच 35 डब्लयू 4333 करीब तीस फुट नीचे जा गिरी। जिससे गाडी मे सवार तीन लोग घायल हो गए है पुलिस थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को कार पीएच 35 डब्लयू 4333 तलवाडा़ से जसूर की तरफ जा रही थी कि वटाहडी मौड़ पर हवा मे उड़ती हुई तीस फुट नीचे जा गिरी। दुर्घटना का कारण अचानक ड्राइवर का संतुलन बिगडऩा वताया जा रहा है। वही थाना फतेहपुर के प्रभारी मनोहर चौधरी ने वताया की मामला दर्ज कर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत