
E9 News, हैदराबादः अमेरिका में नस्ली हमले में मारे गए भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कोचीभोतला का शव सोमवार रात यहां पहुंच गया। हवाईअड्डे से उनका शव उनके बाचूपल्ली स्थित आवास पर ले जाया गया। वह अमेरिका के ओलाथे के गारमिन मुख्यालय में काम करते थे। बुधवार रात हुए हमले में वह मारे गए जबकि उनके साथी आलोक मदासानी घायल हो गए थे। हमलावर से भारतीयों को बचाने के दौरान एक अमेरिकी नागरिक इयान ग्रिलोट भी घायल हो गए थे।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत