
E9 News, श्योपुरः शासकीय महाविद्यालय श्योपुर के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्ग दर्शन योजना के तहत आयोजित जिला स्तरीय कैरियर मेले को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा ने कहा कि युवा अपनी रूचि के अनुसार अपने कैरियर का चयन करें, तथा कार्य क्षेत्र में अनुभव प्राप्त कर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि पढ़ने लिखने के बाद भी बेरोजगार न रहें, वर्तमान युग में रोजगार के अनेक अवसर हैं, निजी क्षेत्र मे कार्य क्षमता के आधार पर आगे बढ़ते हुए बेहतर मुकाम हासिल किया जा सकता है। युवाओं को मार्ग दर्शन प्रदान करने के लिए कैरियर मेले का आयोजन शासन स्तर से किया जा रहा है। इस मेले मे निजी क्षेत्र की कई कंपनियां प्लेसमेट के लिए आई हुई हैं इस अवसर का लाभ उठाएं। महाविद्यालय के बैडमिंटन हॉल मे आयोजित कैरियर मार्ग दर्शन मेले के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर अभिजीत अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष दौलतराम गुप्ता, प्राचार्य एसडी राठौर, योजना के प्रभारी डॉ विपिन बिहारी शर्मा आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर अभिजीत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की कमी नहीं है। युवाओं को यह स्वतंत्रता है कि वह अपने मनमुताबिक कैरियर को चुन सकते हैं। अपनी क्षमता एवं दक्षता के आधार पर निजी क्षेत्र में बेहतर मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने अवगत कराया कि युवा स्वयं के उद्योग धंधे विकसित कर सकते हंै इसके लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत शासन द्वारा बड़े उद्योग लगाने के लिए एक करोड़ रुपए तक ऋण प्रदान किया जा रहा है तथा सबसिडी भी दी जाती है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष दौलतराम गुप्ता ने कहा कि पहले की अपेक्षा अब रोजगार के अवसर असीमित हैं आज विभिन्न कंपनियों में रोजगार मिल सकता है युवा अनुभव लेकर आगे बढ़ते हुए तरक्की करें। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्ग दर्शन योजना उच्च शिक्षा विभाग की अच्छी पहल है, इसके माध्यम से युवाओं को किस क्षेत्र मे कैरियर का चयन करना है अवसर एवं मार्ग दर्शन उपलब्ध कराया जा रहा है।
उक्त मेले मे मां धेनू एग्रो प्राइवेट लि. श्योपुर, रेपिड रिसर्च टेक्नोलॉजी इंदौर, ईगल सिक्योरिटी ग्वालियर, जनशिक्षण संस्थान श्योपुर, गेल एंड आईएफएस इंस्टीट्यूट आॅफ स्किल गुना, नव भारत फर्टिलाजर्स जयपुर, भारतीय जीवन बीमा निगम श्योपुर आदि कंपनियों द्वारा भाग लिया गया।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत