
E9 News, उज्जैनः उज्जैन के आरएसएस महानगर प्रचार प्रमुख कुंदन चंद्रावत ने गुरुवार को फरमान जारी किया जिसके अनुसार केरल के मुख्यमंत्री का सिर लाने की चुनौती दी है। वह उज्जैन शहीद पार्क में आयोजित ‘आक्रोश सभा’ में बोल रहे थे।
चंद्रावत के इस विवादित बयान पर पलटवार करते हुए केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा, ‘आरएसएस ने कईयों के सिर लिए हैं।’ चंद्रावत ने कहा है कि केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन का सिर लानेवाले को पुरस्कार देंगे। जिस प्रकार ब्रिटिश पर भगत सिंह ने बम से हमला किया था उसी प्रकार विस्फोटक बयान देते हुए चंद्रावत ने कहा, ‘यह मेरा व्यक्तिगत विचार है। उन्हें यह पता होना चाहिए कि हिंदू निद्रा में नहीं हैं।‘ चंद्रावत ने कहा, ‘मैं इस मंच से घोषणा करता हूं कि जो कोई भी केरल के मुख्यमंत्री का सिर काटकर ला देगा। मैं अपना मकान-जायदाद उसके नाम कर दूंगा।’
सीतराम येचुरी ने चंद्रावत के इस बयान की निंदा करते हुए अपमानजनक बताया है साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य मुख्यमंत्री को इस तरह की धमकी का मतलब है कि इन्हें सरकार की ओर से संरक्षण प्राप्त है और वे इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। ‘बता दें कि मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता ने केरल के मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश से वरिष्ठ वाम नेता पी विजयन को राज्य में लगातार अपने सदस्यों की हो रहे हत्या के लिए जिम्मेवार मानते हुए यह विवादित बयान दिया है।
पिछले सप्ताह विजयन ने कहा था कि आरएसएस समेत दक्षिणपंथी संगठन कई सालों से देश के विभाजन की कोशिश कर रहे हैं। आरएसएस ने मुसोलिनी के संगठनात्मक ढांचे और हिटलर की विचारधारा को अपना लिया है। दोनों तानाशाहों ने दुनिया को आतंकित कर दिया था। विजयन ने कहा, महात्मा गांधी को मारने वाले नाथूराम गोडसे आरएसएस का हथियार था। यह हत्या एक साजिश का परिणाम था। उन्होंने आगे कहा कि अब भारत में आरएसएस ने मुस्लिमों, क्रिश्चन और कम्युनिस्टों को अपना दुश्मन मान लिया है और उन्हें देश से निकालने के लिए हमले कर रहा है।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत