April 20, 2025

E9 News

Search for the Truth

अमेरिका में गिरफ्तार हुए भारतीय एथलीट तनवीर हुसैन, यौन उत्पीड़न का लगा आरोप

E9 News, नई दिल्ली: अभी ज्यादा दिन हुए नहीं है जब भारतीय एथलीट को काफी मशक्कत के बाद अमेरिका का वीजा मिला था। अब तनवीर वहां जाकर नई मुसिबत में फंस गए हैं। उन्हें अमेरिकी में एक 12 साल की लड़की का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके गिरफ्तारी की जानकारी स्नोशू फेडरेशन ऑफ इंडिया और अमेरिकी मीडिया ने दी है। 24 साल के तनवीर को न्यूयॉर्क राज्य के सारानैक लेक विलेज से गिरफ्तार किया गया। एक विदेशी अखबार के मुताबिक, ‘एथलीट के एक नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया।’ हुसैन ने 23 से 25 फरवरी तक हुई 2017 वर्ल्ड स्नोशू चैंपियनशिप में हिस्सा लेने अमेरिकी गए थे। हुसैन ने अपने मैनेजर को बताया कि वह बेगुनाह है और उनपर लगे आरोप बेबुनियादी है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल सेक्रेटरी वहीद-उर-रहमान ने उन्हें कानूनी सहायता मुहैया कराने की बात कही है। आपको बता दे कि तनवीर हुसैन कश्मीर से हैं।