April 20, 2025

E9 News

Search for the Truth

11 मार्च को सपा, बसपा और कांग्रेस को करंट लगेगाः पीएम मोदी

E9 News, मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह चुनाव सपा, बसपा और कांग्रेस से मुक्ति का उत्सव है। उन्होंने कहा कि यूपी अगर अलग देश होता तो जनसंख्या के आधार पर दुनिया का सबसे बड़ा पांचवां देश होता।
पीएम मोदी ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश समृद्ध हो जाए तो, देश खुद ही आगे बढ़ जाएगा। उत्तर प्रदेश का चुनाव, ‘युवाओं को रोजगार, बहन-बेटियों की सुरक्षा’ पर है। उत्तर प्रदेश में ‘सबका साथ सबका विकास’ मंत्र को लेकर चलना है।
पीएम ने सीएम अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि 13 साल पहले मिर्जापुर में पुल निर्माण का आधारशिला रखे थे, लेकिन अभी तक नहीं बना, ये काम नहीं कारनामे बोल रहे हैं। जो अपने पिता की बातों को पूरा नहीं करता हो, वो जनता का काम क्या करेंगे?
राहुल गांधी को भी अपने निशाने पर लेते हुए पीएम ने कहा कि खाट सभा से वहां के लोगों ने खाट उठा कर ले गए, क्योंकि उन्हें मालूम था खाट उन्हीं की है। उन्होंने कहा कि 11 मार्च को नतीजे आने पर सपा, बसपा और कांग्रेस को करंट लगेगा।