
E9 News, फिल्लौरः पुलिस ने शुक्रवार को नशीले पदार्थ सहित 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशे की सप्लाइ करने के लिए फिल्लौर में घूम रहे हैं। इस सूचना के अाधार पर पुलिस ने जाल बिछा कर दो लोगों को गिरफतार किया अौर इनके पास से 100 ग्राम नशीला पऊडर बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए गुरविंदर सिहं व जगप्रीत सिहं गांव रापुर थाना महतपुर जालंधर के रहने वाले हैं। पुलिस को देख कर पहले तो इन्होंने भागने की कोशिश की पर पुलिस को शिकंजा कसता देख अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही